भारत के कुछ कानून को लेकर भारत में हमेसा कुछ कानून का विरोध होता चला आ रहा है. और कुछ कानून को बहूत ज्यादा खराब भी माना जाता रहा है. तो आज हम इस लेख के जिरिये जानने वाले है भारत के कुछ अजीब कानून के बारे की वो कानून कोनसे जो को आम लोगो के बहूत खराब साबित होते है तो आईये उन अजीब कानून के बारे



घरेलू हिंसा अधिनियम Domestic Violence act in hindi

2005 में घरेलू हिंसा अधिनियम नाम का एक कानून पास हुआ था जो महिला ओं के ऊपर देहज के लिए हो रहा हत्याचार और महिलाओं के ऊपर हो रहा जुल्म के लिए बनाया गया था लेकिन ज्यादा तर महिला ये इस कानून का गलत तरीके से फायदा उठाती है जैसे की 2012 में दो लाख ऐसे लोगो को गिरफ्तार करा गया जो की इस कानून का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था जब की एक किस्सा तो ये हो की इस कानून की वजह से एक पति को तो इस कानून की वजह से कठनाई पहुची महिला की वजह से जिससे को वो पति समाज में शर्म की वजह से मरना पड़ा

अब हम दुसरे कानून के बारे में जानने है को दूसरा कानून कोनसा है.

भूमी अधिग्रहण बिल क्या है Land acquisition act 2013

2013 में एक कानून प्रस्ताव दिया गया जिस के द्वारा सरकार जरूरत के अनुसार जब चाहे किसी भी किसान का जमीन ले सकती है इस कानून की एक बात ये है की किसानो को कम पैसे दे करके जमीन हडपा जा सकता है और इस कानून का बहूत ही ज्यादा गलत तरीके से उपयोग होता है.

विशेष सशस्त्र बल अधिनियम 1968 armed forces special powers act in hindi

ये कानून इंडियन आर्मी को एक स्पेसिल पॉवर देने के लिए बनाया गया था और इस कानून को सबसे पहले भारत के नार्थ इस्ट के सात राज्य में लागो किया गया था 1990 के बाद इस कानून को कश्मीर में भी लागो किया गया था. लेकिन कुछ कम्पनियों के द्वारा ये कहना है की इस कानून का काफी गलत तरीके से उपयोग होता है.

अनुच्छे 370

अनुच्छे 370 के अनुसार भारत के अन्य राज्यों की तरह कश्मीर एक आम राज्य नही है और यहा का कानून भारत के कानून से काफी अलग है लेकिन अभी के समय अनुच्छे कश्मीर से भारत सरकार के द्वारा हटा लिया गया है और अभी के समय कश्मीर में भारतीय कानून ही चलता है.

आरक्षण कानून

उस समय के प्रधानमंत्री नेहरू ने जब इस कानून को लागो किया तो इसमे उनको बहूत ही ज्यादा विरोध जेलना पड़ा लेकिन उन्होंने बहूत ही मजबूती से के साथ इस कानून को लागो करवाया जो आज भी चल रहा है. और ये कानून अनुसूचित जाती और जन जाती के लिए बनाया गया था यानि की गरीब लोगो के लिए बनाया गया था.

तो आज आपको भारत के कुछ कानून के बारे में जाननें को मिला है तो उम्मीद है की ये पूरी जानकारी आपको अच्छी लगी है और इस लेख को पढने के लिए आपका धन्यवाद |

Post a Comment