अमिताभ बचन का बंगला जलसा कहा पर है? 

बॉलीवुड के सहंसा अमिताभ बचन अपनी मूवी के जरिये लोगो को प्यार बाटते है लेकिन क्या आपको पता है की अमिताभ बचन का घर जलसा किसी पांच स्टार से कम नही है जहा पर आपको एक पांच स्टार होटल में देखने को मिलते है जैसे बहूत महगे बिस्टर बहूत महगे महगे डायनिंग टेबल जो सुविधा पांच स्टार होटल में मिलती है वो सभी प्रकार की चीजे आपके अमिताभ बचन के घर में देखने को मिल जायेगा और अमिताभ बचन अपने घर जलसा में संहसा की तरह रहते भी है

बिगबी का घर जलसा कैसा है?

बिगबी जिस घर में रहते है वहा भी लग्जरी चीजे मुजुद है अमिताभ ने इस घर को अपने इसाब से डिजायन करवाया है.

अमिताभ बचन का घर का नाम क्या है?

अमिताभ बचन के घर का नाम जलसा है और उन्होंने घर के बहार हिन्दी में जलसा लिखा भी रखा है. हार ही के समय में अमिताभ बचन ने एक तस्वीर शहर की थी जिसमे भारत का तिरंगा लगा होआ था. और उन्होंने सभी लोगो से भी ऐसा करने के लिया कहा था. अमिताभ के घर में उनके लिये अलग से स्टाइलिश भेड़रूम है जिसमे दीवार पर कोई फोटो और पुरुषकार लगे होवे है. बताया जाता है की अमिताभ बचन घर में रहते है उसमे कई महगी इंटीरियर सामान लगाये होवे है.

अमिताभ बचन के घर में मंदिर की कुछ खास क्या है?     

जलसा में अमिताभ बचन ने अलग से मंदिर भी बना रखा है. जहा कई भगवानो मुर्तिया रखी होवी है. कभी कभी अमिताभ बचन अपने घर से अपने फेंश का भी अभिवादन करते है. और उनसे मिलते है. जहा अमिताभ बचन को देखने के लिए भारी बिड जमा हो जाती है.

अमिताभ बचन अपने घर में किस के साथ रहते है?

जलसा में अमिताभ अपने परिवार जया अस्व्रिया अभिषेक पुती आराध्या के साथ रहते है. अमिताभ को हरियाली काफी पसन्द है. और उनका बंगला आप बहार से देखो या फिर अंदर देखो गे तब आपको यकीन भी हो जायेगा.

अमिताभ बचन ने जलसा को कोनसी मूवी की कमाई से खरीदा था?

इस घर को अमिताभ ने सट्टे पे सत्ता की कमाई से खरीदा था

अमिताभ बचन का घर किसके नाम है?  

यह बंगला अमिताभ के भाई की पत्नी के नाम था लेकिन अब ये घर जया के नाम रजिस्टर करवा लिया है.

अमिताभ बचन अपनी फिल्मो की स्क्रिप्ट कहा सुनना पसंद करते है?

अमिताभ ज्यादा तर फिल्मो की स्क्रिप्ट अपने घर पर ही ज्यादा सुनना पसंद करते है. ऐसे में तो अमिताभ बचन के पास कई प्रकार के घर है. लेकिन अमिताभ का ये जलसा बंगला काफी सुन्दर है. अंदर से देखने में ये किसी फाइव स्टार होटल से कम नही लगता है.  

अमिताभ बचन का घर कहा पर है?

अमिताभ बचन का घर मुबई में है

अमिताभ बचन के जलसा वाले घर का पता क्या है? 

अमिताभ बचन के घर का पता है जलसा B/2 Kapol Housing Society VL Mehta Road Juhu Mumbai 400049 Mharashtra Indai 

तो उम्मीद है की ये अमिताभ बचन के बंगले की जानकारी आपको अच्छी और इस लेख को पढने के लिए आपका धन्यवाद |

Post a Comment