दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज जो की भारत में बन कर के तयार हो चुका है जो की पुरी दुनिया में भारत के अलावा ऐसा कोई भी नही है ब्रिज नही जो सबसे ऊंचा हो भारत में बन के तयार हो चुका है और ये ब्रिज भारत के जम्मू कश्मीर को भारत से जुड़ने के लिए जम्मू के रियासी चिनाव दरिया पर दुनिया का सबसे ऊचा रेलवे पुल जिसका निर्माण कर इंजिनियरो ने इतिहास रच दिया है. इस ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है रेलवे ब्रिज के दोनों सिरों को जुड़ दिया गया है. ये ब्रिज कन्या कुमारी को सीधे जम्मू कश्मीर से जुड़ रहा है. करोना वायरस के समय में इस ब्रिज का निर्माण कर रेलवे ने बड़ी उपलब्धी हासिल कर ली है.

रेलवे मंत्रालय और रेल मंत्री

जबकि रेलवे मंत्रालय और रेल मंत्री पियूष गोयल ने इस ब्रिज का पुरे होने की जानकारी दिया है और रेल मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस ब्रिज को फोटो के साथ एक विडियो भी पोस्ट किया है. जबकि विडिओ काफी आच्छा है.



ब्रिज की लम्बाई

इस रेलवे ब्रिज की लम्बाई 1315 मीटर है और वही नदी से इस ब्रिज की ऊचाई 359 मीटर है. ब्रिज के पिलीर की ऊचाई 131 मीटर है. ब्रिज में 17 span और मुख्य आर्क span 467  मीटर है.  इसका निर्माण कोंकण रेलवे के द्वारा किया गया है. भारतीय रेल जम्मू कश्मीर में चिनाव नदी पर दुनिया के सबसे ऊचे रेलवे ब्रिज का निर्माण कर रही है और इसका आर्क निर्माण बन करके तयार हो चका है. इस भारतीय ब्रिज के चलते भारतीय नागरिको को सर ऊचा हो गया है ये सब इंजीनियरों के द्वारा सफल हो चूका है. और रेलवे मंत्री से अपने ट्विटर पर लिखा भारत के लिए गर्व का पल. कश्मीर से कन्या कुमारी को जुड़ने वाले चिनाव पुल का आर्क पूरा हो गया है. जबकि 467 मीटर के आर्क दुनिया का सबसे ऊचा रेलवे ब्रिज है. और पियोस गोयल ने भारत के प्रधानमंत्री के लिए लिखा की PM नरेंद्र मोदी के भारत को जुड़ने के द्र्स्टी कोण ने रेलवे परिवार को नई ऊचाईयो को मापने के लिए प्रेरित किया है.



कटड़ा बनिहाल रेल सेक्शन

कटड़ा बनिहाल रेल सेक्शन ने भारतीय रेलवे ने यहा पर सडक बनाने का काम भी कर रही है जिला रियासी और राम वन में कुल 205 किलो मीटर सडक निर्माण का काम किया गया है. इसका 46.1 किलो मीटर यानी की कुल लम्बाई का 86 प्रतिशत रास्ता सुरंगो से हो करके जाता है. जबकि 4.6 मीटर यानि की 8.6 प्रतिशत का रास्ता पुलों और बाकि 5.5 प्रतिशत का मार्क कटिंग और कट बन्दों से है. ये प्रोजेक्ट रेलवे के 150 सालो के इतिहास में सबसे मुस्किल प्रोजेक्ट है इसके आगे बुना दिखेगा चीन का सुई बाई रेलवे पुल ये है दुनिया का सबसे ऊचा रेलवे ब्रिज जिसे भारत ने तयार कर दिया है. इस पुल कश्मीर को रेल मार्ग दिया जबकि इस पुल ने जम्मू कश्मीर व्यापार के नए रास्ते खोल दिये है. इसका काम पूरा होने के साथ ही यहा पर बनाये गये रोड नेटवर्क से छेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में तेजी के साथ यातायात के नये और बहतर रास्ते खोल दिये है.

Post a Comment