मुंबई वेशे तो कई चीजो के लिए मशहूर है लकिन आज आपको इस लेख के जरिये जानने को मिलेगा की मुंबई का और पूरी दुनिया का सबसे बड़ा धोबी घाट यहा पर एक मूवी भी यहा पर बनी होवी है. और उस मूवी में इस धोबी घाट के बारे में बताया गया है.






मुंबई का धोबी घाट क्यों मशहूर है?

इस धोबी घाट का निर्माण 1890 में किया गया था. और यहा पर रेलवे से लेकर होटलों तक और घरो से लेकर बड़ी इमारतो तक हर जगह के कपड़े दुलने के लिए आते है. अगर आपको इस धोबी घाट को पूरा देखना चाहते है तो आप मुंबई के महा लक्ष्मी फ्लाई ओवर से धोबी घाट को देख सकते है. आपको यह जानकर हेरानी होगी की इस धोबी घाट की जगह पर सात हजार लोग कपड़े धोते है और यहा पर 18 से 20 घंटे रोजाना कपड़े धोने का काम किया जाता है. और इस धोबी घाट ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना स्थान बनाया है.

धोबी घाट को देखने के लिए कोन कोन आते है?  

इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग देखने के लिए आते है की किस प्रकार से यहा पर कपड़े धोये जाते है. और यहा पर आपको जानने की ललक होगी की यहा पर रोजाना 200 परिवारों को घर खर्चा सिर्फ इसी धोबी घाट की वजह से चलता है.

इस धोबी घाट को अगर आप सही तरह से देखना चाहते है या तो आप सुबह जाए या फिर साम को जाए. क्यों की बाकि के समय पर यहा पर काफी बिड यानी की काफी व्यक्ति होते है. उसकी वजह से आप सही तरह से इस धोबी घाट को नही देख पायेगे.

इस धोबी घाट के सबसे बड़े क्लाईंट कोन है?

इस धोबी घाट के सबसे बड़े बेक्रेता है गारमेंट डीलर, वेडिंग डेकोरेटर जिनको एक साथ बहूत सारे कपड़े दुलाने होते है. ऐसे में वो व्यपारी लोग इस धोबियो की मदद लेते है और यहा पर एक साथ कपड़े धोये जाते है. और यहा पर कपड़ो को धोये भी जाते है इसके अलावा यहा पर कपड़ो डाई भी किया जाता है और बिलीच भी किया जाता है |

Post a Comment