भारत के मेट्रो के क्या रूल है?
आज आपको इस लेख के जरिये आपको जानने को मिलने वाला है की भारत के सभी मेट्रो के क्या रूल है अगर कोई व्यक्ति मेट्रो में सफर करना चाहता है. उस व्यक्ति को मेट्रो में सफर करने के लिए कोनसे रूल का पालन करना होता है. और कोई व्यक्ति मेट्रो में पहली बार सफर कर रहा है और उसको पता नही की मेट्रो में कैसे सफर करते है. मेट्रो में सफर करने के लिए टिकट कहा से लेना होता है और अगर कोई व्यक्ति मेट्रो कार्ड लेता है तब उस व्यक्ति को उस मेट्रो कार्ड को कहा से रिचार्ज करना होता है. और भी तरह तरह की जानकारी आपको जानने को मिलने वाली है तो आईये जानते है.
DMRC मेट्रो के क्या रूल है?
जब भी कोई व्यक्ति मेट्रो में सफर करना चाहता है तब उस
व्यक्ति को पहले मेट्रो स्टेशन के अंदर जाना होता है और फिर उसे सिक्यूरिटी
कर्मचारी के द्वारा चेक करवाल होता है की कोई एसी सामग्री तो नही ले जा रहे की वो
आम लोगो के लिए गातक हो ना पाये इस सिक्योरिटी के चेक करवाना होता है और इसके बाद
उस व्यक्ति को टिकट गेट से एक कोइन लेना होता है अगर जिस भी व्यक्ति को बार बार
मेट्रो में सफर करना होता है. या फिर पांच सात दिन से मेट्रो में सफर करना होता तब
उस व्यक्ति को मेट्रो कार्ड का उपयोग करना चाहिए जिससे यात्री का समय भी बचेगा
विंडो पर खड़े रहे का समय और उस समय को यात्री कही और काम में इस्तेमाल कर सकता है.
DMRC
जहा से मेट्रो की टिकट यानि की कोइन मिलता है उस विंडो से
मेट्रो कार्ड लेना होता है और उस कार्ड की कीमत होती है 50 रुपय लेकिन कार्ड लेने के लिए 200 रुपय देने होते जब की 200 रुपय मेसे 50 रुपय कार्ड के होगये और 150 रुपय आपके कार्ड में चलेगे गये और उस कार्ड अंदर पैसे को
मेट्रो कार्ड मशीन के द्वारा चेक कर सकते है. उसमे पैसे का पता लगा सकते है. क्यों
की जो भी व्यक्ति कार्ड को लेता है यात्रा करने के लिए लेता है और वो यात्रा उस
कार्ड के अंदर रहे होवे पैसो के यात्री सफर करता है इस लिए मेट्रो का नियम जब कोई
व्यक्ति मेट्रो का कार्ड लेता है तो उस व्यक्ति को कम से कम 200 रुपय का रिचर्ज
करवाना होता है
मेट्रो के अंदर कैसे जाते है?
जब यात्री मेट्रो कार्ड ले लेता है तब मेट्रो के कार्ड स्कैनर के द्वारा कार्ड को स्कैन करके मेट्रो के अंदर जा सकता है. फिर मेट्रो के द्वारा जहा पर जाना है वहा पर यात्री जा सकता है. और जब मेट्रो यात्री मेट्रो से बहार आता है तब उस यात्री को मेट्रो कार्ड स्कैनर के द्वारा अपने कार्ड दुबारा से स्कैन करना होता है. और दुरी के अनुसार मेट्रो कार्ड स्कैनर कार्ड मेसे पैसे काट लेता है. तो इस तरह से मेट्रो में यात्री सफर कर सकता है.
महत्वपूर्ण जानकारी
सावधान
मेट्रो के दरवाजो को देखते होवे मेट्रो के अंदर आना या वहार जाने वाला रूल
यात्री को पाना बेग कहा पर लगाना चाहिए
अपने हाथो को सहारा यहा दे सकते है
मेट्रो में जाने का डायरेक्शन
Post a Comment